Google means in Hindi

Google means in Hindi:- नमस्ते दोस्तों आज हम जानने वाले हैं Google के बारे में कि google क्या हैं इसका Full Form क्या हैं, google के CEO कौन साथ ही इस कंपनी की शुरुआत कब और किसके द्वारा हुई यह सभी जानकारी इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Google means in Hindi

Noun

1.गूगल
2. एक इंटरनेट कंपनी

Verb

1. गूगल द्वारा इंटरनेट खोज करना

Google क्या है | what is Google in Hindi

Google दुनिया का सबसे बड़ा web search engine है जिसे इंटरनेट की दुनिया का king भी बोला जाता है जिसमें प्रति सेकंड लगभग 60000 search किए जाते हैं

Google Full Form in Hindi

G – Global ( वैश्विक )

O – Organisation ( संगठन )

O – Of orientated ( उन्मुखी )

G – Group ( समूह )

L – Language of ( भाषा )

E – Earth ( पृथ्वी )

Google का कोई official ful form नहीं है

बता दे एक अंग्रेजी का शब्द था Googol (गूगोल) जिसका मतलब होता है वह नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हो और इस Googol को गलत pronounce करने के कारण इसका नाम पड़ गया google

Google का CEO कौन है

गूगल का CEO सुंदर पिचाई जी हैं जिनका जन्म 10 जून 1972 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था जिनकी सालाना कमाई लगभग 1300 से 1500 करोड रुपए है

History of Google in Hindi

Google एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है जिसकी शुरुआत 1996 मैं एक रिसर्च परियोजना के दौरान सर्गेइ ब्रिन और लैरी पेज ने की थी उस वक्त यह दोनों स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में पीएचडी के छात्र थे

Google इस बात को दर्शाता है कि कम्पनी का सर्च इंजन लोगों के लिए जानकारी बड़ी मात्रा में उपलब्ध करने के लिए कार्यरत है। अपने शुरुआती दिनों में गूगल स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अधीन google.stanford.edu नामक डोमेन से चला। गूगल के लिए उसका डोमेन नाम google.com 15 सितंबर 1997 को पंजीकृत किया गया और यह कम्पनी का पहला कार्यालय मेन्लो पार्क, कैलिफ़ोर्निया में 4 सितंबर 1998 में स्थापित किया गया

Read More

RIP Means In Hindi

1 thought on “Google means in Hindi”

  1. Aapke es post se hame google ka full form bhi pata chal gya. Bahut logo ko google ke ceo ke baare me pata nahi hota lekin aapne yah batakar hm readers ko bahut help kiya.
    Thanks🙏🌹❤

    Reply

Leave a Comment