1k, 100k and 1 million means in Hindi:- दोस्तों आज हम इस पोस्ट में 1k, 100k और 1million के बारे में जानने वाले हैं ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया में 1k, 100k और 1million subscribers और views लिखा होता है लेकिन इस k और M के मतलब क्या होता है यह समझ नहीं पाते हैं और सोचते हैं आखिर 1k, 100k और 1million means होता क्या है तो आज हम इसी के बारे में जाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं
दोस्तों k और M का मतलब तो बहुत कुछ होता है लेकिन यहां हम सभी प्रकार के सोशल मीडिया में उपयोग होने वाले like, views, subscriber और comment के बारे में बात कर रहे हैं जहां शॉर्टकट में लिखने के लिए K और M का प्रयोग किया जाता है
उदाहरण के लिए इस फोटो को देख सकते हैं
तो दोस्तों आइए जानते हैं k और m के बारे में
1k, 100k and 1 million means in Hindi
1. K – Kilo को दर्शाता है और ग्रीक भाषा में kilo का मतलब 1,000 होता है
Ex:-
1. 1kilograms = 1000grams
2. 1000grams = 1kilograms
3. 1kilometer = 1000meter
4. 1000meter = 1kilometer होता है और इसलिए k का प्रयोग 1000 के लिये किया जाता हैं जैसे कि
1k = 1000
10k = 10000
50k = 50000
100k = 100000
यानी कि संख्या कोई भी हो कितनी भी हो उसके पीछे K लगा देने से हजार को दर्शाता है
2. M – Million को दर्शाता है और इसीलिए M का प्रयोग Million के लिए होता है और
1. 1Million = 10लाख
2. 10लाख = 1Million होता हैं
K और M उपयोग करने के फायदे
दोस्तों shortcut में K और M उपयोग करने से कई सारे फायदे होते हैं
1. Typing करने में आसानी होती है और समय कम लगता है
2. सोशल मीडिया में shortcut में k और M लिखने का फायदा यह है कि इससे तो काफी जगह बचती हैं और इससे कम जगह में बड़ी से बड़ी संख्या भी लिखी जा सकती है
3. Shortcut K और M लिखने से या काफी attractive दिखाई पड़ता है
दोस्तों हमें उम्मीद है कि हमारी 1k, 100k और 1 million means in Hindi की यह पोस्ट की जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी और अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
Read More